Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Sep 25, 2012 - 12:00:25 PM |
Title - ममता के साथ टूटा रेलवे का कोलकाता से नाताPosted by : railgenie on Sep 25, 2012 - 12:00:25 PM |
|
6 दस जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों >>में नहीं हिस्सेदारी प्रदीप चौरसिया मुरादाबाद : इसे इत्तेफाक कहें या कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के बीच पैद हुई दूरी का असर? जो भी हो, लेकिन रेलवे द्वारा अभी तक जारी की गई दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची में बंगाल के लिए किसी गाड़ी का प्रावधान नहीं है। दुर्गा पूजा की सबसे ज्यादा धूम बंगाल की ही जमीन पर होने से रेलवे का यह निर्णय हर किसी को चौंका रहा है। कुछ दिन पहले तक रेलवे को पूरी तरह से तृणमूल के अधिकार वाला इलाका माना जाता था। इसके चलते रेलवे की हर योजना में कोलकाता और पश्चिम बंगाल को खास अहमियत दी जाती थी। रेलवे बोर्ड की हर परियोजना को हरी झंडी भी कोलकाता से ही मिलती थी। पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के मौके पर चलाई गई विशेष ट्रेनों में देश के हर इलाके से बंगाल जाने वाली ट्रेनों की संख्या काफी थी। इनमें मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 13 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों में से छह का सफर हावड़ा अथवा बंगाल के किसी स्टेशन से जुड़कर ही पूरा हुआ था। इस दफा रेलवे की पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची लोगों को चौंका रही है। मुरादाबाद रेल मंडल को अभी तक मिले 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में बंगाल का नाम सिरे से गायब है। इन ट्रेनों के संचालन का सिलसिला पहली अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। |