Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 28, 2018 - 11:59:45 AM


Title - मधेपुरा जिले के लोगों को नहीं मिला हमसफर एक्सप्रेस का साथ
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 28, 2018 - 11:59:45 AM

लगभग डेढ़ दशक के बाद सहरसा-कटिहार वाया मधेपुरा रेलखंड पर लम्बी दूरी के परिचालन की घोसणा तो हुयी परन्तु हैरानी की बात ये है कि मधेपुरा स्टेशन पर यात्रियों के चढ़ने के सुविधा नहीं दी गयी |

रेल मंत्रालय ने दस अप्रैल से कटिहार - दिल्ली - कटिहार हमसफर एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है को पूर्णिया-मधेपुरा-सहरसा होते हुए चलायी जाएगी, परन्तु इस ट्रेन के ठहरावों में मधेपुरा का नाम नहीं है | मधेपुरा का नाम ना होने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है और आंदोलन की तैयारियां शुरू हो गयीं हैं |
अमान परिवर्तन के बाद सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर जनसंख्या के हिसाब से ट्रेनें परिचालित नहीं हो रहीं हैं | दिल्ली जाने के लिए लोगों सहरसा, खगड़िया, मानसी, बरौनी और समस्तीपुर से ट्रेन पकड़नी पड़ती है जिसमे पैसा और समय दोनों बर्बाद होते हैं |