Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 07, 2017 - 11:14:16 AM


Title - मथुरा में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 07, 2017 - 11:14:16 AM

बुधवार को अछनेरा - मथुरा रेल लाइन पर मथुरा जंक्शन से करीब तीन किलोमीटर पहले सीमेंट से लदी मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उत्तर गए | इस दौरान बोगी के पहिये पटरी को तोड़ते हुए एक दूसरे में उलझ गए | इस वजह से रूट से गुजरने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों को पहले ही स्टेशनों पर रोक दिया गया था | 
अछनेरा - मथुरा रेल रूट पर सुबह करीब सवा छह बजे सीमेंट के बोरोन से लदी मालगाड़ी जैसे ही धौलीप्याऊ क्षेत्र स्थित फाटक संख्या 358 के पास पहुंची कि उसके तीन डब्बे पटरी से उतर गए | इस दौरान पटरी भी टूट गयी और बोगी के पहिये आपस में एक दुसरे में उलझ गए | इस दौरान कई दर्जन स्लीपर भी टूट गए | आरपीएफ और जीआरपी ने भीड़ को हटाया और मौके पर राहत कार्य शुरू कराया | सुबह लगभग आठ बजे आगरा से यहाँ पहुंची एक्सीडेंट रिलीफ रिलीफ ट्रेन के आने के बाद मालगाड़ी से सीमेंट उतरने के साथ बेपटरी हुई बोगियों और रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया | 

-HINDI-