Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 22, 2017 - 10:30:59 AM |
Title - मडगाओं से दिल्ली के निजामुद्दीन के बीच वसई रोड होते हुए विशेष ट्रेनPosted by : RailEnquiry Admin on Dec 22, 2017 - 10:30:59 AM |
|
सर्दियों की छुट्टी के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे निज़ामुद्दीन और मडगाव के बीच एसी सुपर सुपर स्पेशल ट्रेन को वसई रोड होते हुए से विवरण के अनुसार चलाएगा - ट्रेन नंबर 04420 निजामुद्दीन - मडगाँव एसी सुपरफास्ट स्पेशल 21 और 28 दिसंबर को चलेगी
ट्रेन नंबर 04419 मडगाओं - निजामुद्दीन एसी सुपरफास्ट स्पेशल 23 और 30 दिसंबर को चलेगी
ट्रेन संरचना - एसी दो स्तरीय एसी और तीन स्तरीय डिब्बे इस ट्रेन में लगाए जाएंगे दोनों दिशाओं में निज़ामुद्दीन और मडगांव के बीच ठहराव - कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कुडाल और थिविम। -HINDI- |