Indian Railways News => | Topic started by greatindian on Sep 24, 2013 - 20:56:20 PM |
Title - मगध और पटना-पुणो की एसी बोगी में आगPosted by : greatindian on Sep 24, 2013 - 20:56:20 PM |
|
दानापुर रेल मंडल के लिए सोमवार का दिन काला रहा। इस मंडल से खुलने वाली मगध एक्सप्रेस व पटना-पुणो एक्सप्रेस के एसी कोच में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत है कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है। 1मगध एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलते ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता अधिकारियों की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले की जांच का आदेश दिया गया। पहली घटना पटना पुणो एक्सप्रेस में हुई। यह ट्रेन रविवार रात 11 बजे पटना जंक्शन से खुली। सोमवार की सुबह लगभग 8.40 बजे सतना के पहले जैतवार स्टेशन से दो किमी पहले बी-1 कोच में आग लग गई। आग शौचालय के पास बने एसी बाक्स में लगी थी। शैलेन्द्र जैन नामक यात्री की आग पर सबसे पहले नजर पड़ी। उसने तत्काल ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया। ट्रेन जैतवार स्टेशन पर जैसे ही रुकी बी-1 कोच में बैठे सारे यात्री ट्रेन से सामान ले प्लेटफार्म पर आ गए। बोगी में लगे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गई परंतु कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद बी-1 कोच को काटकर अलग किया गया। यात्रियों को दूसरे कोच में एडजस्ट किया गया। जिसके बाद ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा। दिल्ली से पटना आ रही 12402 डाउन मगध एक्सप्रेस की एसी प्रथम श्रेणी बोगी में आज अचानक आग लग गई। ट्रेन उस समय गहमर व चौसा स्टेशन के बीच कर्मनाशा पुल पार कर रही थी। बोगी में फंसे यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। आग की लपटें दूसरी बोगी की ओर जाते ल्ल शेष पृष्ठ 17 पर 1जागरण टीम, पटना : दानापुर रेल मंडल के लिए सोमवार का दिन काला रहा। इस मंडल से खुलने वाली मगध एक्सप्रेस व पटना-पुणो एक्सप्रेस के एसी कोच में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत है कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है। 1मगध एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलते ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता अधिकारियों की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले की जांच का आदेश दिया गया। पहली घटना पटना पुणो एक्सप्रेस में हुई। यह ट्रेन रविवार रात 11 बजे पटना जंक्शन से खुली। सोमवार की सुबह लगभग 8.40 बजे सतना के पहले जैतवार स्टेशन से दो किमी पहले बी-1 कोच में आग लग गई। आग शौचालय के पास बने एसी बाक्स में लगी थी। शैलेन्द्र जैन नामक यात्री की आग पर सबसे पहले नजर पड़ी। उसने तत्काल ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया। ट्रेन जैतवार स्टेशन पर जैसे ही रुकी बी-1 कोच में बैठे सारे यात्री ट्रेन से सामान ले प्लेटफार्म पर आ गए। बोगी में लगे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गई परंतु कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद बी-1 कोच को काटकर अलग किया गया। यात्रियों को दूसरे कोच में एडजस्ट किया गया। जिसके बाद ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा। |