Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 15:25:46 PM


Title - मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखपुर से चलाई जाएंगी मेला स्पेशल ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 15:25:46 PM

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने भी मकर संक्रांति मेला की तैयारी शुरू कर दी है l मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से बढ़नी और गोरखपुर से नौतनवा के बीच स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार इसके अलावा बढ़नी रूट की सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे गोरखपुर नौतनवा इंटरसिटी का ठहराओ बढ़ाया जाएगा

55095 नंबर की पैसेंजर ट्रेन 12 जनवरी से 15 जनवरी तक गोरखपुर से रात को 9:00 बजे रवाना होगी जो रात्रि 1:10 पर बढ़नी पहुंचेगी l

55096 नंबर की पैसेंजर ट्रेन 13 जनवरी से 16 जनवरी तक बढ़नी से  रात्रि 2:45 बजे रवाना होकर गोरखपुर सुबह 7:45 बजे पहुंचेगी l

55097 नंबर की पैसेंजर ट्रेन 12 जनवरी से 15 जनवरी तक नौतनवा से रात 11:45 बजे चलकर गोरखपुर रात पौने दो बजे पहुंचेगी l

 गाड़ी संख्या 55028 पैसेंजर 13 जनवरी से 16 जनवरी तक गोरखपुर से  रात 2:30 बजे चलकर नौतनवा सुबह 5:45 बजे पहुंचेगी l

15019 और 14020 गोरखपुर नौतनवा गोरखपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 से 15 जनवरी तक नकहा जंगल और कैंपियरगंज रेलवे स्टेशन पर रुकेगी इसके अलावा गोरखपुर से बढ़नी के बीच चलने वाली  पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे l