Indian Railways News => Topic started by railgenie on Apr 15, 2012 - 06:00:06 AM


Title - मंदिर क्षेत्र में खुलेगा आरक्षण काउंटर!
Posted by : railgenie on Apr 15, 2012 - 06:00:06 AM

मंदिर क्षेत्र में खुलेगा आरक्षण काउंटर!
देवघर : बाबा मंदिर में सपरिवार पूजा करने आये आसनसोल रेल डिविजन के डीआरएम जेएन झा ने बातचीत में कहा कि मंदिर क्षेत्र में रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र खोलने पर पुन: विचार किया जा रहा है.
आरक्षण केंद्र अगर खुल जाता है तो श्रद्धालुओं को टिकट के लिए भागदौड़ नहीं करना पड़ेगा. इस संबंध में रेल मंत्रलय को अवगत कराया जायेगा. टिकटों की कालाबाजारी पर डीआरएम झा ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं थी. शिकायत मिली है.
शहर से लेकर रेलवे टिकट काउंटर तक दलाल सक्रिय हैं. इन्हें चिह्न्ति कर कार्रवाई की जायेगी. दलाली किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
मंदिर क्षेत्र में पहले भी खुला था रेलवे आरक्षण केंद्र
मालूम हो कि यात्री सुविधा के लिए बाबा मंदिर क्षेत्र के मान सरोवर तट पर पहले भी रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र खोला गया था. जो बाद में जगह के विवाद के कारण कुछ दिनों बाद बंद हो गया. फिलहाल आरक्षण केंद्र की जगह पर लंगर चलाया जा रहा है.