Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 23, 2018 - 15:53:19 PM


Title - मंडुआडीह स्टेशन को मिला पुरस्कार
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 23, 2018 - 15:53:19 PM


रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात नेरविव्वार को मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए तीस हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया | इस अवसर पर कई वरीय रेल अधिकारी मौजूद थे | सदस्य यातायात ने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया | स्टेशन यात्री सुविधाओं की भी पड़ताल की | 
उन्होंने नए पैदल, उपरिगामी पुल के निर्माण, प्लेटफार्म एक, दो और तीन के हाई लेवल करने व पीपी शेल्टर के विस्तारीकरण, प्लेटफॉर्मों पर पाथ-वे के निर्माण, द्वितीय प्रवेश द्वार व सर्कुलेटिंग एरिया में किये गए विकास कार्यों, नए वाशिंग पिट निर्माण, प्लेटफार्म पर वाशिंग एप्रोन के निर्माण, शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था, दो जोड़ी स्वचालित सीढ़ियों, दो लिफ्ट, वीआईपी प्रतीक्षालय और नए बुकिंग ऑफिस निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की | 

-HINDI-