Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 06, 2018 - 01:44:41 AM


Title - मंडुआडीह - रामेस्वरम - मंडुआडीह एक्सप्रेस को मिले एलएचबी कोच
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 06, 2018 - 01:44:41 AM

रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 15119  / 15120  मंडुआडीह - रामेस्वरम - मंडुआडीह एक्सप्रेस को एलएचबी कोच का रेक आवंटित कर दिया है | ये ट्रेन नौ सितम्बर से मंडुआडीह से रामेस्वरम के लिए एलएचबी कोच के साथ रवाना होगी जबकि रामेस्वरम से 12  सितम्बर को चलने वाली इस ट्रेन में एलएचबी डिब्बे होंगे |

एलएचबी कोच लगने के कारण इस ट्रेन की संरचना में थोड़ा परवर्तन आया है जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है -

  • साधारण श्रेणी डिब्बे - 5
  • शयनयान श्रेणी डिब्बे - 9
  • वातानुकूलित तृतीय श्रेणी डिब्बे - 5
  • वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी डिब्बे - 1
-HINDI-