Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Jul 18, 2012 - 00:18:39 AM |
Title - मंच पर ही बटन दबाया, हार्न बजा और चल पड़ी रेलगाड़ीPosted by : puneetmafia on Jul 18, 2012 - 00:18:39 AM |
|
अबोहर : रेल राज्यमंत्री केएच मुनियप्पा ने मंच पर बनाए गए बटन को दबाया, हरी झंडी दिखाई, सायरन बजा और चल पड़ी अबोहर से फाजिल्का के लिए पहली रेलगाड़ी। ये वो एतिहासिक पल था जिसका लोगों को लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था। इसके साथ ही पूरी हो गई छह दशक पुरानी अबोहर-फाजिल्का रेल की मांग, जिसके लिए लोगों को लंबा संघर्ष करना पड़ा। पहली रेलगाड़ी में सात बोगियां थीं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि करीब पांच सौ टिकटें इस पहली गाड़ी के लिए फाजिल्का की बिकीं। अबोहर से पैसेंजर गाड़ी का किराया सात रुपये रखा गया है। उद्घाटन अवसर पर माहौल किसी उत्सव से कम नहीं था। फाजिल्का के विधायक सुरजीत ज्याणी रेलगाड़ी में बैठकर ही फाजिल्का गए। ---------- पब्लिक में बैठे कटारिया व बराड़ रेल राज्यमंत्री केएच मुनियप्पा ने मंच के सामने बैठे लोगों के बीच बैठे पूर्व सांसद वीरेंद्र कटारिया और पूर्व सांसद जगमीत बराड़ को चलते कार्यक्रम को रोक कर मंच पर आने को कहा। लेकिन दोनों ही नेताओं ने हाथ जोड़ का उनका अभिवादन स्वीकार किया और इशारा किया कि वे जहां बैठे हैं, वहीं ठीक हैं। दोनों पूर्व सांसद मंच पर जाने की बजाय वहीं पब्लिक में ही बैठे रहे। ----- धरना हुआ समाप्त इंडिया अगेंस्ट करप्शन अबोहर यूनिट द्वारा इस रेलगाड़ी को चलाने की मांग को लेकर करीब दो माह से धरना व भूख हड़ताल की जा रही थी। सोमवार को गाड़ी शुरू होने के साथ ही यह संघर्ष समाप्त हो गया। इस मौके पर उन्होंने लड्डू बांट कर जीत की खुशी का जश्न भी मनाया। विपक्ष के नेता सुनील जाखड़ ने भी अपने संबोधन में इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्यों की प्रशंसा की। |