Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 04, 2016 - 17:53:49 PM


Title - भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक चालीस दिनों के लिए बंद
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 04, 2016 - 17:53:49 PM

यात्री सुविधा का ध्यान रखते हुए भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे वाशेबल एप्रन का निर्माण कार्य शुरू कर चुका है| ये कार्य एक दिसम्बर को शुरू हो चुका है और नौ जनवरी तक चलेगा जिस कारण प्लेटफार्म नंबर एक लगभग चालीस दिनों तक बंद रहेगा|
एक दिसम्बर से 9 जनवरी तक भोपाल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से जाने वाली सभी गाड़ियों का संचालन हबीबगंज से किया जाएगा| इसके अलावा 12172  हरिद्वार - लोकमान्य तिलक टर्मिनल दिनांक छह जनवरी तक, 12618 हजरत निजामुद्दीन - एर्नाकुलम दिनांक नौ जनवरी तक और 22456  कालका - साईंनगर शिरडी दिनांक आठ जनवरी तक भोपाल की जगह सीधे हबीबगंज स्टेशन पर ठहरेगी|

-HINDI-