Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 04, 2018 - 11:16:55 AM


Title - भोपाल से नागपुर तक इंटरसिटी चलाने की मांग
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 04, 2018 - 11:16:55 AM

कांग्रेस संगठन ने मध्य रेल के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर भोपाल से नागपुर तक इंटरसिटी चलाए जाने की मांग की है। संगठन के पत्र में कहा गया है कि बैतूल से नागपुर जाने के लिए 9 बजे के बाद और शाम को 4 बजे के बाद भोपाल जाने जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है। उन्होंने बैतूल शहरवासियों के लिए भोपाल से नागपुर तक इंटरसिटी चलाने की मांग की है। छिंदवाड़ा से दिल्ली तक चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस का समय भी बदला जाएं। इसे शाम को करने पर आमला और बैतूलवासियों को भी सुविधा होगी।

-HINDI-