Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 09, 2017 - 12:23:43 PM


Title - भोपाल से छतरपुर के बीच सीधे इंटरसिटी ट्रेन सेवा
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 09, 2017 - 12:23:43 PM

भोपाल से खजुराहो के बीच नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रैन शुरू होने वाली है | रेलवे बोर्ड द्वारा इसकी मंजूरी मिल चुकी है | ये ट्रेन भोपाल से सुबह छह बजकर पचास मिनट पर चलेगी और खजुराहो की दूरी साढ़े छह घंटे में पूरी करते हुए दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेंगी | खजुराहो से ये वापसी में शाम सवा चार बजे चलेगी और भोपाल ये रात ग्यारह बजे पहुंचेगी |
अभी तक इन दोनों स्टेशनों के बीच कोई सीधे ट्रेन नहीं थी| इस इंटरसिटी एक्सप्रेस के चलने से यात्रियों को काफी आराम हो जाएगा | रस्ते में ये ट्रेन बीना, ललितपुर,  टीकमगढ़ और छतरपुर स्टेशन पर रुकेगी | इसके चलने की तिथि अभी तक साफ़ नहीं हो पायी है |

-HINDI-