Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 22, 2018 - 12:48:58 PM


Title - भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली इंटरसिटी का ठहराव कालापीपल में भी
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 22, 2018 - 12:48:58 PM

काफी समय से इंदौर - भोपाल इंटरसिटी का ठहराव कालापीपल में किये जाने की मांग की जा रही थी जिसे अब सुन लिया गया है | ये ट्रेन अब कालापीपल में रुकेगी जिससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों का ट्रेन से इंदौर और भोपाल जाना आसान हो जाएगा |

ये ट्रेन गुरुवार से कालापीपल में रुकेगी | इंदौर से रवाना होनी वाली इंटरसिटी कालापीपल में आठ बजकर पांच मिनट पर पहुंचेगी जबकि भोपाल से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम छह बजकर 32 मिनट पर कालापीपल पहुंचेगी |  दोनों ही तरफ से ये ट्रेन दो मिनट के लिए कालापीपल में ठहरेगी |
-HINDI-