Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 19, 2018 - 12:15:16 PM


Title - भोपाल रेलवे स्टेशन किनारे से हैं 133 झुग्गियां, नौ पर अभी स्टे
Posted by : RailEnquiry Admin on May 19, 2018 - 12:15:16 PM

भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन  से ऐशबाग के बीच 182 में से 144 झुग्गियों व मकानों को हटाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है | ये अतिक्रमण लगभग पिछले तीस वर्ष से था जिसे रेलवे के अधिकारियों और नगर निगम ने मिलकर हटा दिया है |
इनमे से नौ निर्माणों के हटाने पर हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया है जिसका पहले परीक्षण किया जाएगा और फिर कोई निर्णय लिया जीएगा | सरकार ने हटाए गए सभी 133 मकानों में रह रहे परिवारों को भानपुर में  राजीव आवास योजना के तहत बने फ्लैट्स में शिफ्ट करवा दिया गया है। कुल 182 झुग्गियों में से 144 झुग्गीवासियों को हटाने के लिए जिला प्रशासन व रेलवे ने विगत शुक्रवार को लॉटरी निकालकर फ्लैट आवंटित किए थे।

-HINDI-