Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 29, 2017 - 10:43:29 AM |
Title - भोपाल और ग्वालियर के बीच चल सकती है डबल डेकरPosted by : RailEnquiry Admin on Apr 29, 2017 - 10:43:29 AM |
|
इंदौर - भोपाल मार्ग पर चलने वाली डबल डेकर के फ्लॉप होने के बाद भोपाल से ग्वालियर के बीच डबल डेकर एक्सप्रेस चलाने को लेकर रेलवे मंत्रलय में मंथन चल रहा है | रेलवे इसे लिंक एक्सप्रेस के तौर पर चला सकता है | हबीबगंज और इंदौर के बीच चलने वाली डबल डेकर अब बंद की जा चुकी है| किराया ज्यादा होना और समय भी ज्यादा लेने के कारण लोगों ने इसे बिलकुल भी पसंद नहीं किया जिससे रेलवे को अच्छा खासा घाटा हुआ था | भोपाल से ग्वालियर की दूरी 387 किमी है जिसपर सात डिब्बों की डबल डेकर चल सकती है जिसमे 840 यात्री सफर कर सकते हैं | रेलवे की माने तो इस दूरी छह घंटे से काम समय में पूरा किया जाएगा | अभी इस मार्ग पर जो गाड़ियां चलती हैं उन पर यात्रियों का कितना दबाव है, इस पर अध्ययन किया जा रहा है | ट्रेनें भोपाल से विदिशा, साँची, गंजबसौदा, बिना, बिना, ललितपुर और झाँसी होते हुए ग्वालियर जाती हैं | रेलवे सूत्रों के अनुसार भोपाल से ग्वालियर के बीच अधिकांश गाड़ियां फुल आक्यूपेंसी में चलती हैं। शताब्दी, भोपाल एक्सप्रेस सहित यहां से दिल्ली जाने वाली ज्यादातर गाड़ियों में बर्थ नहीं मिलती। ऐसे में इस रूट पर चेयरकार वाली डबल डेकर के विकल्प पर रेल मंत्रालय में मंथन चल रहा है। -HINDI- |