Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 05, 2018 - 22:24:49 PM


Title - भीड़ के बीच ट्रेनों की लेट लतीफी ने यात्रियों को रुलाया
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 05, 2018 - 22:24:49 PM

होली के बाद लौट रहे यात्रियों को रेलवे की बदइंतज़ामी का सामना करना पड़ रहा है | जबरदस्त भीड़ के बीच ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों को रुला दे रही है | दिल्ली की ओर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 85 से अधिक गाड़ियां रवाना होती हैं  जिनमे से 60 गाड़ियां रविवार को विलम्ब थीं | 
सबसे ख़राब हालत रांची से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन की रही जो साढ़े चौदह घंटे विलम्ब से थी | पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति सवा छह घंटे, मगध एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, मऊ एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, लिच्छवि साढ़े तीन घंटे, बरौनी पौने चार घंटे, सुहेलदेव एक्सप्रेस पौने चार घंटे, तूफ़ान तीन घंटे की देरी से चली |

-HINDI-