Indian Railways News => Topic started by Jitendar on Jun 22, 2013 - 15:01:50 PM


Title - भीड़ से निपटने को लगेंगी ज्यादा बोगियां
Posted by : Jitendar on Jun 22, 2013 - 15:01:50 PM

प्रतापगढ़। सेना भर्ती में शामिल होने के लिए ट्रेन से स्टेशन तक आने के लिए अभ्यर्थियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। हर तरफ से आने वाली पैसेंजर ट्रेनों में बोगियां बढ़ाई जाएंगी। ट्रेनों में ज्यादा रैक जोड़ने के लिए स्टेशन अधीक्षक ने डीआरएम को पत्र लिखा है।
जिले में दो जुलाई से सात जुलाई तक सेना में भर्ती के लिए कैंप लगने जा रहा है। इस दौरान जिले में 40 हजार अभ्यर्थियों के आने का अंदाजा है। यात्रा के दौरान अभ्यर्थी सीट न मिलने पर खूब हंगामा करते हैं। कहीं-कहीं पत्थरबाजी भी हो जाती है। इन सारी समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेल प्रशासन को अवगत कराया है। स्टेशन अधीक्षक केएन शर्मा ने डीआरएम को ट्रेनों में अलग से रैक लगवाने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि भारी भीड़ होने के चलते अभ्यर्थी ट्रेन के दरवाजों से लटकने के साथ ही आरक्षित सीटों वाले यात्रियों को भी परेशान करते हैं। यही नहीं सीट न मिलने पर रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में रैक बढ़ाया जाना आवश्यक है।