Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 06, 2016 - 18:20:40 PM |
Title - भारतीय रेलवे ने शुरू की "शादी ऑन व्हील्स"Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 06, 2016 - 18:20:40 PM |
|
भारतीय रेलवे ने अमीर लोगों की लिए लक्ज़री ट्रेन में शादी करने का प्रस्ताव दिया है| "वेडिंग सर्विस ऑन व्हील्स" के नाम से इस पैकेज में रेलवे 88 लोगों का पूरे एक हफ्ते का पैकेज देगा जिसमे ट्रेन पूरे एक हफ्ते के लिए बुक हो जाएगी और अजंता, उदयपुर, बीकानेर, जयपुर, रणथंबोर, और आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी|दिल्ली और मुम्बई से रेलवे अपनी लक्ज़री ट्रेनें चलता है पर आजकल ये बिज़नस भी रेलवे के लियी ठंडा पड़ा हुआ है इसलिए थोड़ा अलग हट के सोचते हुए रेलवे ने "वेडिंग सर्विस ऑन व्हील्स" निकाली है|एक हफ्ते की यात्रा के लिए सात हजार डॉलर से लेकर चौबीस हजार डॉलर तक के पैकेज उपलब्ध हैं|ये पैकेज महाराजा एक्सप्रेस में ही उपलब्ध है जिसमे चौबीस डिब्बे लगते हैं जिसमे 43 अतिथि केबिन हैं, बीस डीलक्स और 18 जूनियर सुइट्स हैं, इसके अलावा 4 सुइट्स और एक प्रेसिडेंटियल सुइट भी है|आईआरसीटीसी का कहना है की ये सर्विस अमीर भारतियों और विदेशी यात्रियों के लिए एक नया अनुभव प्रदान करेगी|-HINDI- |