Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 23, 2016 - 12:50:57 PM


Title - भारतीय रेलवे के 84 % डिब्बे असुरक्षित
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 23, 2016 - 12:50:57 PM

इंदौर - पटना एक्सप्रेस कि दुर्घटना के बाद एक रिपोर्ट जो रेलवे बोर्ड को दी जा चुकी है, उसमे बताया गया कि भारतीय रेल 84 % डिब्बे असुरक्षित हैं| रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरे भारतवर्ष में कुल मिलकर 63,000 रेल डिब्बे ट्रेनों में प्रयाग में लाये जा रहे हैं जिनमे से 53,000 डिब्बे असुरक्षित हैं और जो दस हजार सुरक्षित हैं उन्हें सिर्फ राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में प्रयोग में लाया जाता है|
इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड ने ये निर्देश जारी किये हैं कि चरणबद्ध तरीके से सभी आईसीएफ डिब्बों को बदलकर नए तकनीक से बने एलएचबी डिब्बे लगाए जाएंगे|
रिपोर्ट के अनुसार ट्रैन हादसे में ज्यादातर जाने डिब्बों के के एक दूसरे के ऊपर चढ़ जाने कि वजह से हुई| एलएचबी डिब्बों में ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जाता है कि वो एक दूसरे के ऊपर न चढ़ें|
अभी के समय में रेलवे तीन हजार डिब्बे हर साल बनाता है और एक हजार डिब्बे ट्रेनों से हटाता है|
-HINDI-