Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 25, 2016 - 12:25:27 PM |
Title - भारतीय रेल में आएगा ऑनबोर्ड इंफोटेमेंट सिस्टमPosted by : RailEnquiry Admin on Sep 25, 2016 - 12:25:27 PM |
|
जल्द ही आप हवाई यात्रा की तरह भारतीय रेल में भी अपने मनचाहे गाने सुन सकते हैं, फिल्मे देख सकते हैं, फैशन या लाइफ से जुड़े प्रोग्राम देख सकते हैं; या अगर आप पढ़ने के शौक़ीन हैं तो आप ऑनलाइन बुक भी पढ़ सकते हैं. भारतीय रेल अपनी सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ये सारी सुविधाएं जल्द ही ला रहा हे. रेल टेल द्वारा ये प्रोजेक्ट धीरे धीरे ट्रायल के तौर पर सुरु किया जायेगा. ज़ी एंटरटेनमेंट, सारेगामा एंटरटेनमेंट सहित हंगामा एंटरटेनमेंट और कुछ अन्य रेडियो पार्टनर्स पहले से ही अपनी रूचि दिखा चुके हैं. रेलवे इसे एक अच्छी आमदनी के स्रोत के रूप में भी देख रहा हे. हालाँकि अभी यह पायलट प्रोजेक्ट ही हे और इसपे ज्यादा टिप्पड़ियां कोई नहीं कर रहा हे परंतु राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में इसे पहले सुरु किया जाएगा जिसपे पैसेंजर इंट्रानेट के जरिये अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप को कनेक्ट करके इन सुविधाओं का लाभ उठा सकता हे. |