Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Jul 19, 2012 - 09:01:01 AM |
Title - भारतीय खाद्य निगम की लापरवाही से रेलवे को नुकसानPosted by : riteshexpert on Jul 19, 2012 - 09:01:01 AM |
|
भारतीय खाद्य निगम की लापरवाही से रेलवे को आर्थिक नुकसान हो रहा है। गेहूं एवं चावल लदे रेक पूर्व मध्य रेल के दो स्टेशनों पर खड़े हैं। निगम द्वारा रेक खाली नहीं करने से इनकी री बुकिंग नहीं कर पा रहा है। माल ढुलाई पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। रेलवे को राजस्व की भारी क्षति उठानी पड़ रही है।पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क निदेशक अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि कलकुंड (केकेडी) से बक्सर के लिए रेक नौ जुलाई को मुगलसराय पहुंचा। जो वहां पांच दिनों तक खड़ा रहा। 15 जुलाई को रात्रि 12.10 बजे उक्त रेक बक्सर पहुंचा। भारतीय खाद्य निगम की लापरवाही के कारण इसे 17 जुलाई को फुलवारीशरीफ के लिए रीबुक किया गया। इसी तरह चावल लदा एक रेक 15 जुलाई से सहरसा में खड़ा है। |