Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Aug 27, 2012 - 03:00:51 AM |
Title - भागलपुर-हसडीहा के बीच जल्द दौड़ेगी ट्रेनPosted by : nikhilndls on Aug 27, 2012 - 03:00:51 AM |
|
भागलपुर / बांका : पूर्व रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) आरपी यादव ने शुक्रवार को मंदारहिल-हसडीहा नई रेल लाइन का निरीक्षण किया। ट्रैक पर हसडीहा से मंदारहिल तक 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का परिचालन कराया गया। ट्रैक की जांच की गई। यादव जल्द ही अपनी रिपोर्ट डीआरएम को सौंपेंगे। रिपोर्ट आने के बाद ट्रैक की खामियां दूर की जाएंगी। इसके बाद ही यहां ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। एडीआएम रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद दुमका व गोड्डा जिलों के लोग सीधे तौर पर भागलपुर रेल सेवा से जुड़ जाएंगे। जांच के दौरान पूर्व रेलवे मुख्यालय एवं मालदा मंडल के ब्रांच अफसरों एवं तकनीकी विशेषज्ञों ने हसडीहा एवं मंदारहिल स्टेशनों के फीडर रूम, टिकट बुकिंग काउंटर, कंप्यूटर रूम, सिग्नल रूम, रेलवे क्रॉसिंग पुल व प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो की जांच की। जांच के दौरान कमी मिलने पर पदाधिकारियों ने अभियंताओं को जल्द सुधार करने को कहा गया। सीआरएस ने मंदारहिल स्टेशन पर त्रुटिपूर्ण कार्य को देखकर इसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मंदारहिल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर उपरिगामी पुल के सामने खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्य संरक्षा आयुक्त शुक्रवार सुबह मंदारहिल पहुंचे और ट्रॉली व जांच ट्रेन से हसडीहा तक रेल ट्रैक का निरीक्षण किया। उनके साथ पूर्व रेलवे एवं मालदा रेल मंडल के वरीय अभियंता भी मौजूद थे। ----------------- ''कुछ खामियां पकड़ी गई हैं। जिन्हें दूर करने का निर्देश दिया गया है। खामियां दूर कर ट्रेन का परिचालन बहुत जल्द शुरू होगा। पैसेंजर ट्रेन चलाने की अनुमति पूर्व रेलवे मुख्यालय द्वारा दी जाएगी।'' आरएन गुप्ता, डीआरएम, मालदा रेल मंडल ------------------ ''इस रेल खंड पर फिलहाल नई ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं होगा। भागलपुर-मंदारहिल पैसेंजर ट्रेन का ही विस्तार हसडीहा तक किया जाएगा। यह ट्रेन दिन में दो बार -सुबह और शाम हसडीहा-भागलपुर के बीच चलेगी। '' रजनीश कुमार गुप्ता, एडीआएम |