Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 12, 2017 - 10:35:04 AM


Title - भागलपुर स्टेशन पर एक भी वाटर वेंडिंग मशीन पर ग्लास नहीं
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 12, 2017 - 10:35:04 AM

रेलवे स्टेशन पर कम पैसे में यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए वाटर वेंडिंग सिस्टम लागू किया गया है | भागलपुर स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीनें भी लगाई गई हैं | लेकिन वेंडिंग मशीन के संचालन करने वाले कांट्रेक्टर की मनमानी के कारण यात्रियों को पानी पीने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं | 
रेलवे स्टेशन पर रेलवे घोसणा के अनुरूप पानी नहीं मिल रहा है | रेलवे की घोसणा के अनुसार वाटर वेंडिंग मशीन से दो रूपए प्रति गिलास और आठ रूपए में एक लीटर का बोतल सहित आरओ फ़िल्टर का पानी दिया जाना है | लेकिन आईआरसीटीसी के वेंडर गिलास ही नहीं रखते हैं | ऐसे में लोगों के पास एक ही विकल्प है कि 8 रूपए लगाकर पानी खरीदें | रविवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टेशन अधीक्षक के चैम्बर के सामने लगे वेंडिंग मशीन पर जब गिलास के बारे में पूछा गया तो वेंडर ने बताया कि गिलास की आपूर्ति नहीं हो रही है | एक भी वेंडिंग स्टाल पर वेंडर गिलास नहीं रख रहे हैं लेकिंग स्टेशन पर सुविधाओं की निगरानी करने वाले अफसरों का इसपर ध्यान नहीं है | 

-HINDI-