Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 20, 2018 - 13:49:40 PM


Title - भागलपुर से पुणे के लिए जल्द चलेगी सीधी ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 20, 2018 - 13:49:40 PM

दानापुर-पुणे एक्सप्रेस चलाने की सहमति रेल मंत्रालय की तरफ से मिल गयी है. भागलपुर से पुणे के लिए चलने वाली ये पहली सीधी ट्रेन होगी. इस ट्रेन की समय सारिणी पर रेलवे द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है. इस वर्ष दिसंबर तक इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है. इस ट्रेन के चलने से भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, बांका सहित झारखंड के यात्रियों को सुविधा हो जाएगी. 
दानापुर - पुणे एक्सप्रेस ट्रेन का होगा विस्तार 
पुणे और दानापुर के बीच 12150 /12149 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का परिचालन हर दिन होता है जो पुणे से चलकर सुबह पौने चार बजे दानापुर पहुँचती है. दानापुर से ये ट्रेन रात 10 :55  पर पुणे के लिए रवाना होती है.
दानापुर आने और पुणे के लिए जाने का अंतराल 19  घंटे का होने के कारण इसे भागलपुर तक विस्तारित किया जाएगा. सप्ताह में दो दिन या फिर तीन दिन ये भागलपुर से चलेगी. फिलहाल अभी इस पर मंथन चल रहा है.

-HINDI-