Indian Railways News => Topic started by irmafia on Jun 12, 2012 - 12:00:21 PM


Title - भागलपुर से किऊल तक बढ़ जाएगी ट्रेनों की रफ्तार
Posted by : irmafia on Jun 12, 2012 - 12:00:21 PM

भागलपुर : भागलपुर से किऊल स्टेशन तक ट्रेनों के परिचालन की रफ्तार बढ़ जाएगी। शीघ्र ही 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने लगेगी ट्रेनें। इसके लिए रेलवे द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार भागलपुर से किऊल स्टेशन तक 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। पूर्व रेलवे द्वारा भागलपुर से किऊल स्टेशन तक जल्द ट्रैकों की क्षमता की जांच कराई जाएगी। जांच मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) करेंगे। सीआरएस करीब 120-125 की रफ्तार से ट्रेन परिचालन कर ट्रैकों की हाई स्पीड क्षमता की जांच करेंगे।मालदा मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आरके गुप्ता ने दैनिक जागरण को बताया कि सीआरएस की स्वीकृति मिलने के बाद भागलपुर-किऊल स्टेशनों के बीच ट्रेनों का परिचालन 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की जगह 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से होगा। एकाध सप्ताह में 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनों के परिचालन शुरू होने की संभावना है। प्रतिघंटे 10 किलोमीटर और अधिक रफ्तार बढ़ने से ट्रेनों का परिचालन समय पर होने के साथ-साथ समय की बचत भी होगी। यात्रियों को सुविधाएं होगी। डीआरएम ने बताया कि धीरे-धीरे ट्रैकों की रफ्तार बढ़ाकर 130 किलोमीटर करने की योजना है। स्पीड बढ़ने पर राजधानी एक्सप्रेस का भागलपुर स्टेशन से परिचालन संभव हो सकेगा। 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से परिचालन होने के बाद कुछ ट्रेनों के परिचालन समय में फेरबदल करने की भी योजना है। ट्रेनों के परिचालन समय को घटाने के लिए मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के कारण वैसे भी चेन पुलिंग व वैक्यूम की घटना पर काफी हद तक अंकुश लगा है।