Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 20, 2016 - 10:20:31 AM


Title - भागलपुर में बढ़ रहा है इंटरसिटी में एसी बोगी में छात्रों का कब्जा यात्री परेशान
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 20, 2016 - 10:20:31 AM

भागलपुर रेलखंड में चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की एसी बोगियों में अनधिकृत रूप से छात्र और नौकरी पेसा लोगों का सीट पर कब्ज़ा बढ़ता ही जा रहा है| हाल ही में हाथीदह में दाना-भागलपुर इंटेसिटी में सीट पर बैठने के लिये हमले करने जैसी स्थिति बन गयी थी| हद तो तब हो गयी थी जब जिस यात्री की सीट थी उसे ही बैठने नहीं दिया जा रहा था| और टिकट धारक यात्रियों ने जब इसका विरोध किया तब उंनसे झगड़ा करने पर ये लोग उतर आये थे|
इसी तरह भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरकसिटी में छात्र और अन्य नौकरी करनी वाले लोग बिना टिकट ही या सामान्य टिकेट लेकर एसी बोगी में चढ़ जाते हैं जिससे उस सीट के यात्री को झगड़ा करना पड़ता है|
पटना-साहबगंज इंटरसिटी में स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है क्योंकि भागलपुर स्टेशन पर ये ११ बजे पहुचती है जो कार्यालय शुरू होने का समय होता है और वापिस ये शाम को जाती है जिस वजह से छात्रों का उत्पात ज्यादा ही होता है|