Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Aug 02, 2012 - 03:20:08 AM |
Title - भटकते रहे यात्री रुकी रही ट्रेनेंPosted by : riteshexpert on Aug 02, 2012 - 03:20:08 AM |
|
अंबाला : उत्तरी ग्रिड ठप होने पर एक बार फिर ट्रेनों के पहिये थम गए। मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब ग्रिड फेल होने के बाद ट्रेनें जहां की वहीं खड़ी हो गई। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। छावनी के रेलवे स्टेशन पर ग्रिड फेल होने से रूकी कालका से बांद्रा जाने वाली पश्चिम के यात्रियों से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी परेशानियों से अवगत कराया। फोटो-5 चंडीगढ़ से हिंडोन सिटी राजस्थान जा रहे योगेश कुमार ने बताया कि उत्तरी ग्रिड फेल होने से ट्रेने लेट हो गई है। गंतव्य तक पहुंच जाए तो गनीमत है। फोटो-5-ए चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे प्रदीप का कहना है कि यदि इस तरह की समस्या से निपटने के लिए सरकार को पहले ही इंतजाम करना चाहिए था। अब बिजली गुल होने से यात्री गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाएंगे। फोटो-5-बी दिल्ली जा रहे यात्री रविंदर ने बताया कि यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। स्टेशन पर घंटों से पश्चिम एक्सप्रेस रूकी हुई है, लेकिन रेलवे को यात्रियों की परेशानियों से कोई मतलब है। फोटो-सी कालका से दिल्ली के लिए ट्रेन में सफर कर रहे विपिन ने बताया कि यात्रियों के लिए कागजों में दावे किए जाते है, मगर हकीकत कुछ और ही है। फोटो-5-डी हनी का कहना है कि पटियाला से दिल्ली जरूरी काम से जा रहे है, लेकिन उसे उम्मीद नहीं थी, कि छावनी रेलवे स्टेशन पर ग्रिड फेल से उसे घंटों इंतजार करना पड़ेगा। फोटो-5-ई चंडीगढ़ से रोहतक जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेने का इंतजार कर रहे केएस अरोड़ा ने कहा कि ट्रेने लेट होने से अब बस से ही रोहतक जाएंगे। ट्रेन में किराया कम था, मगर बस में दुगुना किराया देकर जाना पड़ेगा। |