Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 22, 2016 - 20:31:36 PM


Title - भगत की कोठी - पटना - भगत की कोठी के बीच विशेष गाडी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 22, 2016 - 20:31:36 PM

उत्तर पश्चिम रेलवे ने भगत की कोठी और पटना के बीच एक विषेष गाडी की घोषणा की है जो दोनों गंतव्यों के बीच चार ट्रिप लगाएगी| दीपावली पर यात्रियों का पटना और जोधपुर के बीच अतिरिक्त दबाव है जिसे देखते हुए रेलवे ने ये निर्णय लिया|
04865 भगत की कोठी से पटना अक्टूबर 26, 29 और नवम्बर के महीने में 2 और 5 तारिख को जाएगी| भगत की कोठी (जोधपुर) से ये गाडी रात में नौ बजे चलकर दूसरे दिन रात में ग्यारह बजकर पचपन मिनट पर पटना पहुंचेगी|
दूसरी तरह से 04866 पटना-भगत की कोठी विशेष गाडी पटना से अक्टूबर में 28 और 31 को जाएगी और नवम्बर में 4 और 8 को भगत की कोठी की और जाएगी| पटना से इसके जाने का समय सुबह छह बजे चलकर अगले दिन सुबह दस बज्जी पहुँचने का है|
इस विशेष गाडी में आपको यात्रा करने के लिए विशेष किराया भी चुकाना पड़ेगा| इस गाडी में ररेलवे ने 16 द्वितीय श्रेणी कुर्सियां लगाए हैं और साथ में दो गार्ड डिब्बे जाएंगे|
गाडी के ठहराव की सूचि इस प्रकार है-
दानापुरआरा जंक्शन बक्सर मुगलसरायइलाहबाद कानपुरटूंडलाआगरा फोर्टबांदीकुईदौसागांधीनगर जयपुरजयपुरफुलेराकुचामन सिटीमकरानाडेगानामेड़ता रोडगोटनजोधपुर