Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 06, 2018 - 01:16:15 AM


Title - भगत की कोठी और ब्यास के बीच विशेष ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 06, 2018 - 01:16:15 AM

भगत की कोठी से ब्यास के लिए विशेष ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 04833 भगत की कोठी से 6 सितंबर को प्रस्थान करेगी
  • भगत की कोठी प्रस्थान का समय - दोपहर 02:05 पर
  • ब्यास आगमन का समय - सुबह 9:15 बजे अगली सुबह

भगत की कोठी से ब्यास के लिए विशेष ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 04834 ब्यास से 9 सितंबर को चलेगी ।
  • बीस प्रस्थान का समय - शाम को 05:45 पर
  • भगत की कोठी आगमन का समय - 01:55 अगले दिन दोपहर

इन विशेष गाड़ियों की ट्रेन संरचना -

  • एसी तीन - 1 कोच
  • स्लीपर क्लास - 13 कोच
  • सामान्य कक्षा - 4 कोच
  • एसएलआर कोच - 2

भगत की कोठी और ब्यास के बीच ठहराव -

  • जोधपुर, पिपर रोड, गोटन, मेड़ता रोड, नागौर, बीकानेर और भटिंडा स्टेशन दोनों तरफ से ।
-HINDI-