Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 01, 2017 - 13:19:12 PM


Title - बढ़ी स्टेशनों और ट्रेनों की निगरानी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 01, 2017 - 13:19:12 PM

दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्टेशन और ट्रेनों की निगरानी बढ़ा दी है | पूर्वोत्तर रेलवे के रूट पर कुछ प्रमुख ट्रेनों में सचल थाने कार्य करने लगे हैं | आरपीएफ स्कार्ट अपने साथ पॉकेट डिटेक्टर लेकर चल रहे हैं | इसके अलावा टिकट काउंटर और पार्सल घरों की मॉनिटरिंग भी तेज कर दी गयी है |
बिहार से बनकर चलने वाली व नेपाल की सीमावर्ती क्षेत्र से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों में स्कॉर्ट टीम चल रही है | एक एक यात्रियों पर नजर रखी जा रही है | संवेदनशील सामग्रियों की जांच के लिए आरपीएफ स्कोर्ट अपने साथ पॉकेट डिटेक्टर लेकर चल रहे हैं | हालाँकि डिटेक्टर पर्याप्त संख्या में नहीं है जल्द ही स्कोर्ट में शामिल सभी जवानों को डिटेक्टर उपलब्ध करा दिया जाएगा | अक्सर असामाजिक तत्व सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए अवैध सामान लेकर ट्रेनों में चढ़ जाते हैं, लेकिन अब ये सभी सामान पॉकेट डिटेक्टर से बच नहीं पाएंगे | 
स्कोर्ट टीम के जवान के पॉकेट में रखा गया डिटेक्टर अवैध सामान की पहचान के लेगा | टीम सामग्री जब्त करने के बाद पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ मौके पर ही कार्यवाही सुनिश्चित करेगी | ट्रेन में स्थापित सचल थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया जाएगा | पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजा राम की पहल पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रमुख ट्रेनों में सचल थाने स्थापित किये जा रहे हैं | 

-HINDI-