Indian Railways News => Topic started by RailXpert on May 30, 2012 - 15:00:31 PM


Title - ब्रॉडगेज पर रेलगाड़ी आठ से
Posted by : RailXpert on May 30, 2012 - 15:00:31 PM

ब्रॉडगेज पर रेलगाड़ी आठ से
 
श्रीगंगानगर. पौने नौ वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आखिर वो घड़ी आ गई है, जब श्रीगंगानगर-सरूपसर ट्रैक से जुड़ी मंडियों के लोगों का बड़ी लाइन की गाड़ी में सफर का सपना साकार होने वाला है। इस ट्रैक पर आठ जून को गाड़ी चलाना लगभग तय है। नवनिर्मित ट्रैक पर गाड़ी चलाने के लिए सोमवार को मंडल स्तर पर विस्तार से चर्चा हुई।

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर एक एसएलआर व आठ बोगियां पहुंच चुकी है। उल्लेखनीय है कि तीन-चार दिन पहले ही रेलवे बोर्ड (नई दिल्ली) के चेयरमैन ने इस लाइन पर गाड़ी शुरू करने की स्वीकृति दी थी। शुरूआत में श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ के बीच पैंसेजर गाड़ी चलाई चलेगी। इस क्रम में रेलवे मंडल के अधिकारी आवश्यक तैयारियां में जुट गए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि श्रीगंगानगर-सरूपसर ट्रैक पर आठ जून का गाड़ी चलना लगभग तय है, हालांकि अभी इस संबंध में रेलवे मंडल के पास जयपुर से पत्र नहीं मिला है।

पहली गाड़ी सुबह 8.30 बजे से
श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ के बीच शुरूआत में दो पैसेंजर गाड़ी चलाई जाएगी। इसका लाभ इस क्षेत्र से जुड़ी आधा दर्जन से अधिक मंडियों के सैकड़ों यात्रियों को मिलेगा। श्रीगंगानगर से पहली गाड़ी सुबह 8.30 बजे तक चलेगी।

श्रीगंगानगर-सरूपसर ब्रॉडगेज लाइन पर आठ जून को गाड़ी चलाना लगभग तय है, हालांकि अभी तक जयपुर से पत्र नहीं मिला है। गाड़ी चलाने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
श्यामसुदंर गुप्ता, डीआरएम, उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल, बीकानेर