Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 03, 2018 - 11:10:42 AM


Title - ब्रिज गिरने से अँधेरी विरार में रुकी ट्रेनें, डब्बा वालों के काम पर असर
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 03, 2018 - 11:10:42 AM

मंगलवार सुबह मुंबई के अँधेरी इलाके में रोड ओवर ब्रिज का एक भाग रेलवे ट्रैक पर गिर गया जिस कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया | अँधेरी से विरार जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया | इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है |


ब्रिज गिरने का असर डिब्बे वालों के काम पर भी पड़ा जिन्होंने अँधेरी से विरार मार्ग पर डिब्बे सप्लाई करने से मना कर दिया | इसके अलावा बांद्रा और गोरेगांव के बीच रेलवे सुविधा भी बंद कर दी गयी जबकि गोरेगांव से विरार और चर्चगेट से बांद्रा की ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है |


मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी है और ट्रैफिक के संचालन पर भी असर पड़ा है | ऊपर दिए गए चित्र भी देखें |

-HINDI-