Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Jun 21, 2013 - 18:30:32 PM


Title - ब्रांड के तीर.. रेलवे से गायब है रेल नीर
Posted by : puneetmafia on Jun 21, 2013 - 18:30:32 PM

रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे स्टेशनों पर रेल नीर पानी के बोतल बेचने की बात कही थी, अन्य पानी के बोतल तभी बेचे जाएंगे, जब रेल नीर का पानी समाप्त हो जाए, लेकिन यहां तीनों रेलवे स्टेशनों पर बोर्ड के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। अधिक कमीशन के चक्कर में अन्य कंपनियों के पानी बेचे जा रहे हैं। वहीं फेंके गए पानी के बोतल को भी दुबारा से प्रयोग किया जा रहा है। यह सारा खेल विभाग के शह पर चल रहा है।
शहर में हाथरस सिटी, हाथरस किला और हाथरस जंक्शन तीन रेलवे स्टेशन है। जहां पर लगभग दस से 15 वेंडर हैं, जिनके पास लाइसेंस है। विभाग के शह पर भी कई दुकानें संचालित है। इन दुकानों पर जलपान आदि की व्यवस्था है, लेकिन ये दुकानदार रेलवे बोर्ड के नियमों को ताक पर रख कर धड़ल्ले से पानी का कारोबार कर रहे हैं। इन दुकानों पर अन्य कंपनियों के पानी का जखीरा है, वहीं रेल नीर दूर-दूर तक कहीं नहीं दिखता है। ट्रेनों में भी कैटरर्स के पास अन्य कंपनियों का पानी ही मिलते हैं। रेल नीर पानी मांगने पर टका सा जवाब मिलता है कि नहीं है, इसे चाहिए तो बोलो। यह सारा खेल विभाग के अधिकारियों के शह पर चल रहा है। सूत्रों की माने तो इसके लिए वेंडरों से समय-समय पर दाम भी वसूले जाते हैं। बाहर से चेकिंग आने पर इन्हें पहले ही सूचित कर दिया जाता है।
बोतल की होती रि-फिलिंग
इन स्टेशनों पर पानी में आजकल गजब का खेल चल रहा है। फेंके गए पानी के बोतल में दुबारा से पानी भर के बेचा जा रहा है। बोतल के ऊपरी सिरे पर टेप मार दिया जा रहा है, जिससे यात्रियों को नया बोतल जैसे प्रतीत होता है। अनजान यात्री उस पानी को खरीद कर पी रहे हैं। इन बोतलों की कीमत भी कम होती है, जो यात्रियों को लुभाता है। नए बोतल जहां 15 रुपये की बिक रहा है, वहीं पुराने भरे गए पानी के बोतल को दस रुपये में ही बेचा जा रहा है। पानी की थैलियों की भी भरमार है। जगह-जगह एक रुपये में एक पानी की थैली आपको को मिल जाएगी।
इनसेट-
इनकी भी सुनें
इस बारे में संबंधित अधिकारियों से इसकी जांच कराई जाएगी।
- हरेन्द्र राव, डीआरएम उत्तर मध्य रेलवे।