Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 10, 2017 - 10:22:02 AM


Title - बोल्डर से टकराई कटनी मेमू ट्रेन क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 10, 2017 - 10:22:02 AM

रविवार को सुबह आठ बजे बिलासपुर - कटनी मेमू लोकल दुर्घटनाग्रस्त होने से तब बच गयी जब परिचालन के समय एक बड़ा बोल्डर पटरी पर गिर गया | ट्रेन चालक ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगा दिए और दुर्घटना होने से बच गयी | हालाँकि गति ज्यादा होने की वजह से ट्रेन रुकते रुकते भी बोल्डर इंजन से टकरा गया और प्रेशर टैंक क्षतिग्रस्त हो गया | खबर देने के बाद दूसरा इंजन भेजा गया जिसे आने में दो घंटे लग गए |

टक्कर की आवाज से यात्री घबरा गए और ट्रेन से उतर गए | चालक ने दोनों स्टेशन मास्टर व कंट्रोल को सूचना दी और विभागीय टीम तुरंत मौके पर पहुंची | प्रेशर टैंक डैमेज था जिससे ब्रेक लगते हैं इसलिए फिर दूसरे इंजन का जल्द से जल्द इंतजाम किया गया | -HINDI