| Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Apr 15, 2013 - 18:00:46 PM |
Title - बोगी में लाश मिलने पर घंटे भर खड़ी रही महानंदा एक्सप्रेसPosted by : nikhilndls on Apr 15, 2013 - 18:00:46 PM |
|
|
नगर प्रतिनिधि, कटिहार : दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली 15484 डाउन ट्रेन के साधारण दर्जे की बोगी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से ट्रेन कटिहार जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक घंटे से भी अधिक समय तक खड़ी रही। बताया गया कि लाश किसी भिखारी की है। ट्रेन से लाश उतारने में विलंब के कारण पूर्व से ही देर से चल रही ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी रही। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची, लेकिन स्वीपर के नहीं पहुंचने के कारण शव को उतारने में विलंब हुआ। स्वीपर भट्टू बांसफोर ने कहा कि बकाया राशि का भुगतान रेलवे द्वारा नहीं किए जाने से लाश उतारने में उन्होंने असमर्थता जताई। बाद में जीआरपी और स्टेशन प्रबंधक के समझाने-बुझाने के बाद स्वीपर लाश उतारने के लिए राजी हुआ। इस बीच यात्रियों में उहापोह की स्थिति बनी रही। |