Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 28, 2018 - 16:48:08 PM


Title - बोगी छोड़कर इंजन हो गया रवाना, यात्रियों ने किया हंगामा
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 28, 2018 - 16:48:08 PM

पूर्वोत्तर रेलवे के हरदत्तपुर स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर दो बजे मुंबई से मुजफ्फरपुर जा रही गाडी संख्या 11061 पवन एक्सप्रेस का इंजन बोगी से अलग होकर बनारस की ओर जाने लगा | स्टेशन मास्टर ने तत्काल इसकी सूचना वाकीटाकी पर ट्रेन के लोको पॉयलट को दी | पायलट ने इंजन को गेट संख्या आठ पर रोक दिया | इस घटना से नाराज यात्रियों ने स्टेशन मास्टर की हरी झंडी समेत अन्य सामान उठा ले गए |
वास्तव में मुंबई से मुजफ्फरपुर जा रही पवन एक्सप्रेस को दोपहर में हरदत्तपुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले स्टेशन मास्टर ने लाइन क्लियर बताया | स्टेशन को क्रॉस करते हुए बनारस की तरफ जा रही ट्रेन का इंजन अचानक बोगियों से अलग हो गया | सूचना मिलने पर पायलट ने बताया कि कपलिंग ख़राब होने की चलते इंजन बोगियों को लेकर नहीं जा सकता | उधर ट्रेन में सवार यात्री हंगामा करे लगे | करीब साढ़े तीन बजे दुसरे ट्रेन के इंजन से बोगी को जोड़कर वाराणसी रवाना किया गया |

-HINDI-