Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Jun 07, 2012 - 15:00:03 PM |
Title - बैकडोर से ही बिक जाते हैं तत्काल टिकटPosted by : RailXpert on Jun 07, 2012 - 15:00:03 PM |
|
पटना : पटना जंक्शन समेत अन्य आरक्षण काउंटरों से यात्रियों को तत्काल टिकट नहीं मिल पाता। बैकडोर से आने वाले लोग तत्काल टिकट लेकर आराम से चले जाते हैं। इसकी शिकायत मिलते ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन झा बुधवार को 5.30 बजे ही पटना जंक्शन के आरक्षण काउंटर पर पहुंच गए। औचक निरीक्षण के क्रम में उन्होंने देखा कि आरक्षण काउंटर के अंदर 10 अनधिकृत व्यक्ति मौजूद हैं। सब के सब तत्काल टिकट लेने आए थे। इस बात से नाराज डीआरएम श्री झा ने आरक्षण से जुड़े अधिकारियों की जमकर क्लास ले ली। इस बाबत डीआरएम श्री झा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने यात्रियों से पूछा तो उन्होंने अपनी परेशानी से अवगत कराया। श्री झा ने कहा कि बैकडोर से आए लोग पुलिस वाले अथवा अपने को वीवीआईपी कहने वाले लोग होते हैं जो पहले से ही आगे कतार में खड़े होते हैं। अचानक जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें देख तमाम लोग भागने लगे। उन्होंने तत्काल बड़ी कार्रवाई करने को कहा। भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो तथा यात्रियों को तत्काल सुविधा के अंतर्गत टिकट मिलते रहे इसके लिए संबंधित अधिकारी को भी समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा। डीआरएम श्री इसके बाद नीचे के बुकिंग काउंटर का निरीक्षण करने पहुंच गए। बुकिंग काउंटर पर बैठे तमाम कर्मचारी बगैर नेम प्लेट के थे। किसी के पास परिचय पत्र तक नहीं था। इस बात से श्री झा काफी नाराज हो गए और उन्होंने कर्मचारियों की जमकर क्लास ले ली। भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। |