Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Oct 06, 2013 - 17:59:17 PM


Title - बेगूसराय स्टेशन : मुंह चिढ़ाती गुजर जाती है दस जोड़ी ट्रेनें
Posted by : RailXpert on Oct 06, 2013 - 17:59:17 PM

: सूबे की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय का जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन उपेक्षा का शिकार है। यहां राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन तो रुकती है। परंतु, दस जोड़ी वीआईपी ट्रेनों का स्टापेज यहां नहीं है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण बेगूसराय रेलवे स्टेशन उपेक्षाओं का दंश झेलने को मजबूर है। जिसके कारण जिलावासियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।
जानकारी के अनुसार 15227/28 यशवंतपुर एक्सप्रेस, 15715/16 गरीबनवाज एक्सप्रेस, 15635/ 36 ओखा-गोहाटी द्वारिकाधाम एक्सप्रेस, 15631/32 बीकानेर-गोहाटी, 15903/04 गोहाटी- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 15621/22, कामख्या-आनंदविहार, 15623/24 कामख्या-जोधपुर, 12501/02 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति गोहाटी-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस आदि ट्रेनें बेगूसराय स्टेशन से थ्रू गुजर जाती हैं, परंतु यहां रुकती नहीं है।
बोले, सांसद डा. मोनाजिर हसन
''एक दिन पूर्व भी मैंने केंद्रीय रेल मंत्री से उपरोक्त ट्रेनों के स्टापेज के संबंध में बात की थी। रेल मंत्री ने लिखित मांगा था, जिसे मैंने आज भेज दिया है। बेगूसराय जिला में रेलवे से जुड़ी दूसरी समस्याओं को भी पत्र में शामिल किया गया है।''
बोले, डीआरएम सोनपुर, राजेश तिवारी
'' बेगूसराय रेलवे स्टेशन की समस्याओं के निदान हेतु कार्य प्रगति पर है, जहां तक स्टापेज की बात है तो वह डिमांड पर निर्भर करता है। जिन ट्रेनों के स्टापेज को बजट में शामिल किया गया है, उसका स्टापेज जल्द सुनिश्चित किया जाएगा।''