Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 06, 2016 - 11:31:01 AM


Title - बेगूसराय रेलखंड में नहीं हो सका वाई लेग लाइन से ट्रेनों का सन्चालन
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 06, 2016 - 11:31:01 AM

रेलवे ने आशिकपुर से दौलतपुर के बीच 610 मीटर कि वाई लेग लाइन 180 डिग्री कोण पर बनाई थी जिसपर से बेगूसराय रेलखंड पर भागलपुर से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होना था, परंतु लाइन में अत्यधिक त्रुटियों के कारण ट्रेनों का संचालन पांच बार घोषणा करने के बावजूद नहीं हो सका|
इस लाइन का निरक्षण भी कई बार डीआरएम द्वारा किया जा चुका है और मालगाड़ियों को भी ट्रायल के तौर पर गुजारा जा चुका है, पर लाइन बनाने में बड़ी चूक हुई है|
रिपोर्ट में निर्माण में हुई चूक को जिम्मेदार ठहराया गया है जिस वजह से इसे ट्रेनों के संचालन लायक नहीं बताया गया है| बताया जता है कि जितनी बार इसपर से मालगाड़ियों का ट्रायल रन हुया उतनी बार पहिये पटरी से उतर गए|