Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 11, 2018 - 11:58:06 AM


Title - बेगमपुरा एक्सप्रेस का इंजन फेल, दिलकुशा की पास तीन घंटे खड़ी रही
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 11, 2018 - 11:58:06 AM

वाराणसी से आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस का इंजन दिलकुशा केबिन पहुँचते ही फेल हो गया | कण्ट्रोल रूम को सूचना मिलने के बावजूद तीन घंटे तक रेलवे चारबाग से दूसरा इंजन मौके पर नहीं भेज सका | इसके चलते यात्रियों ने जमकर हंगामा किया | डाउन लाइन से ही ट्रेनों का संचालन होता रहा | 
ट्रेन नंबर 12237 वाराणसी - जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस शाम पौने छह बजे दिलकुशा केबिन पर पहुंची थी | यहाँ पर ट्रेन का इंजन फेल हो गया | इसके बाद ट्रेन ड्राइवर ने तुरंत इसकी सूचना कण्ट्रोल रूम को दी | कण्ट्रोल रूम की सूचना के बावजूद तीन घंटे तक मौके पर दूसरा इंजन नहीं भेजा गया | इसके चलते चारबाग की अप लाइन ब्लॉक रही | केवल डाउन लाइन से ही ट्रेनों का संचालन होता रहा | ट्रेनें उतरेटिया सहित कई स्टेशनों पर फंसी रही | वहीँ इससे गुस्साए यात्रियों ने हंगामा कर दिया | सबसे अधिक दिक्कत स्लीपर और जनरल क्लास के यात्रियों को हुयी | गर्मी और मच्छर से यात्री बेहाल रहे |

-HINDI-