Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Sep 10, 2013 - 20:57:00 PM


Title - बेखौफ हो रेलवे लाइन पार कर रहे यात्री
Posted by : RailXpert on Sep 10, 2013 - 20:57:00 PM

फरीदाबाद : आरपीएफ के लाख प्रयासों के बावजूद रेल यात्री सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम ये है कि यात्री बेखौफ होकर रेलवे नियमों को ठेंगा दिखाते हुए रेलवे लाइन पार कर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।
जल्दबाजी के चक्कर में लोग रेलवे स्टेशन पर बने पुल का प्रयोग करने की बजाय रेलवे लाइन पार कर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाना उचित समझते हैं। सबसे भयानक स्थिति उस वक्त होती है, जब लोकल ट्रेन स्टेशनों पर रुकती है। ट्रेन से उतरकर लोगों का झुंड एक साथ लाइन पार करता है। अगर उस दौरान किसी दूसरी लाइन पर ट्रेन आजाए तो हादसा होने का डर है। इस तरह हर साल सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं। हालांकि आरपीएफ के अलावा पिछले महीने रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन ने भी लाइन पार करने वाले लोगों को जागरूक किया था। इसका असर एक-दो दिन तो दिखाई दिया, लेकिन स्थिति दोबारा पहले जैसी हो गई है।
-------------
रेलवे लाइन पार करते वक्त पकड़े गए लोग
वर्ष पकड़े गए लोग
2011 657
2012 650
2013 400 (अगस्त तक)
----------
सजा का प्रावधान
रेलवे लाइन पार करने पर रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत अभियोग दर्ज होता है। इस जुर्म में छह महीने की सजा और एक हजार रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान है।
----------
जागरुकता के लिए चलाए अभियान
रेलवे लाइन पार न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। साथ ही रेलवे की ओर से हर रोज लाइन पार न करने की उद्घोषणा भी की जाती है। इतना ही नहीं, स्टेशनों पर होर्डिग्स भी लगाए गए हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए कानूनी कार्रवाई भी की जाती है।
-इंस्पेक्टर पीके वर्मा, आरपीएफ थाना प्रभारी फरीदाबाद