Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 19, 2018 - 12:36:07 PM


Title - बुलेट ट्रेन के लिए जमीन अधिग्रहण का किसानों ने किया विरोध
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 19, 2018 - 12:36:07 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वप्निल परियोजना अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन को पूरा करने में किसानों का विरोध प्रदर्शन आड़े आ रहा है | सूरत जिले में किसान सड़क पर उतर रहे हैं और परियोजना के लिए किये जाने वाले जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं | जिले के 15 गांवों के 200 से अधिक किसान ट्रैक्टर और मोटरसाइकिलों से सूरत जिला समाहरणालय पहुंचे और पनी 14 आपत्तियों के साथ एक ज्ञापन सौंपा |
किसान नेता के अनुसार करीब 140 हेक्टेयर जमीन जो 21 गावों में फैली हुयी है और ये साड़ी जमीनें बिना अनिवार्य पर्यावरण संबंधी और सामाजिक प्रभाव का मूल्यांकन किए अधिग्रहित की जा रही हैं |
जिला समाहर्ता को पहले जमीन के बाजार मूल्य की घिसना करनी चाहिए जो की नहीं हुआ है | बुलेट ट्रेन परियोजना की नोडल एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचसीएल) को इसी प्रकार महाराष्ट्र के पालघर में भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है |

-HINDI-