Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Oct 08, 2013 - 03:00:35 AM |
Title - बुधवार को निरस्त रहेंगी 23 ट्रेनें- दूसरे स्टेशन से चलेंगी 56 ट्रेन - मार्ग बदलकर चलेंगी 7 गाड़ियाPosted by : nikhilndls on Oct 08, 2013 - 03:00:35 AM |
|
पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय स्टेशन गोरखपुर के यार्ड री-माडलिंग के तहत बुधवार को प्री नानइंटरलाकिंग समाप्त हो गया। गुरुवार से नानइंटरलाकिंग शुरू हो गया है। इस दौरान सिग्नल टेस्ट किए जा रहे हैं। गाड़ियां फ्री होम सिग्नल पर चल रही हैं। पुराने सिग्नल के इंटरलाक को समाप्त कर नए सिग्नल का परीक्षण जारी है। इसके चलते 18 एक्सप्रेस और 5 सवारी गाड़ी सहित कुल 23 गाड़ियां निरस्त रहेंगी। 14 एक्सप्रेस व 36 पैसेंजर सहित 56 ट्रेन दूसरे स्टेशन से चलाई जाएंगी। 7 ट्रेन मार्ग बदलकर चलेंगी।निरस्त |