Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 26, 2016 - 16:21:42 PM


Title - बुद्ध मेले के लिए साँची में दो दिन का इन ट्रेनों का अस्थाई ठहराव
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 26, 2016 - 16:21:42 PM

बुद्ध मेले के उपलक्ष में रेलवे ने साँची स्टेशन पर दो ट्रेनों के दो दिन के अस्थाई ठहराव की घोषणा की है| ये गाड़ियां आज और कल साँची स्टेशन पर दो मिनट के लिए ठहराव करेंगी|
12615 चेन्नई-दिल्ली सराय रोहिल्ला जी.टी एक्सप्रेस शाम सात बजकर अठ्ठावन मिनट पर साँची सस्ततिओं आएगी और दो मिनट बाद रवाना होगी| वापस जाने वाली गाडी 12616 दिल्ली सराय रोहिल्ला - चेन्नई सुबह साढ़े चार बजे साँची पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद रवाना हो जाएगी|
18237  बिलासपुर - अमृतसर एक्सप्रेस सुबह सात बजे से पहले साँची पहुंचेगी और दो मिनट बाद रवां हो जाएगी; इसी तरह वापस जाने वाली गाड़ी 18238 अमृतसर - बिलासपुर एक्सप्रेस शाम छह बजे साँची पहुंचेगी और दो मिनट रुकर रवाना हो जाएगी