Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Aug 06, 2012 - 21:02:23 PM |
Title - बीपी खरे को मिला पूमरे महाप्रबंधक का प्रभारPosted by : puneetmafia on Aug 06, 2012 - 21:02:23 PM |
|
पूर्व मध्य रेल के नए महाप्रबंधक के रूप मे बी.पी.खरे ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करते ही श्री खरे ने अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर अपनी प्राथमिकता उजागर कर दी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें संरक्षा के साथ खिलवाड़ पसंद नहीं है। संरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।महाप्रबंधक श्री खरे ने कहा कि रेल परिचालन की तकनीक अब काफी उन्नत हो चुकी है इसलिए आधुनिक संरक्षा उपकरणों का प्रयोग करके रेल परिचालन में मानवीय भूलों की गुंजाइश को समाप्त करना ही उनका लक्ष्य है। बैठक में वाणिज्य एवं परिचालन विभाग द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागों के उपलब्धियों की जानकारी दी गई। श्री खरे ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति किसी भी कीमत पर की जाएगी। उन्होंने माल ढुलाई को प्राथमिकता देते हुए वैगनों के डिटेंशन को कम से कम करने पर जोर दिया। इसके साथ ही सभी स्टेशनों की सफाई व्यवस्था के साथ ही ट्रेनों के बेडराल की साफ-सफाई पर उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।विदित हो कि श्री खरे को वरुण भरथुआर के स्थान पर महाप्रबंधक का प्रभार दिया गया है। श्री खरे भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा के 1976 बैच के अधिकारी हैं तथा 1977 में भारतीय रेल में सेवा प्रारंभ की। डीजल लोकोमोटिव वर्क्स वाराणसी के महाप्रबंधक श्री खरे को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बैठक में अपर महाप्रबंधक अजय शुक्ला, जीएस तिवारी, आरके सिंह, बीबी वर्मा, बीपी गुप्ता, जेएसपी सिंह, राजेन्द्र सिंह, दीपक छावड़ा, दीपक नाथ, के.मुखोपाध्याय, संजय कुमार, शुभाशीष गांगुली एवं विनम्र मिश्र समेत मुख्यालय के तमाम उच्चाधिकारी उपस्थित थे। |