Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 25, 2018 - 19:38:04 PM


Title - बीकानेर - यशवन्तपुर का ठहराव नोखा में
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 25, 2018 - 19:38:04 PM

यात्रियों की लंबित मांग को देखते हुए रेलवे बीकानेर-यशवन्तपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस का 26 अगस्त से नोखा में ठहराव कर रहा है । रेलवे प्रायोगिक तौर पर इस ट्रेन का 6 माह के लिए ही ठहराव कर रही है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार ट्रेन संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 26 अगस्त को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रात 11:01 बजे नोखा स्टेशन पहुंचेगी एवं 11:03 बजे वहां प्रस्थान करेगी

-HINDI-