Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 23, 2017 - 11:19:45 AM


Title - बिहार में हुए रेल हादसे में 4 महिलाओं की मौत
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 23, 2017 - 11:19:45 AM

धरहरा दशरथ पुर रेल खंड में स्थित अमारी रेलवे गोमती के पास दानापुर भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन के चपेट में आने से 4 महिलाओं की मौत हो गई l मरने वालों में अनीता देवी 40 वर्ष रेखा देवी 35 वर्ष बीजों देवी 47 वर्ष और गीता देवी 42 वर्ष नाम की चार महिलाएं हैं l इन 4 महिलाओं के अलावा दर्जनभर और लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है जानकारी के मुताबिक कोहरे के कारण ट्रेन दिखाई नहीं पड़ी और यह भयावह घटना हो गई l

घटना का समय सुबह 7:00 बजे का है l घटना के बाद आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने रेल परिचालन को बाधित कर दिया, बाधित करने के 2 घंटे बाद भी रेल प्रशासन का कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा जिसके बाद आक्रोश में ग्रामीणों ने अदलपुर के पास जमालपुर धरहरा का मुख्य मार्ग भी बाधित कर दिया l खबर लिखे जाने तक भी कोई रेलवे का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है l देखने वालों की माने तो इस पूरी घटना में ट्रेन चालक और गार्ड की लापरवाही साफ झलकती है l

-HINDI-