Indian Railways News => Topic started by ankurpatrika on Dec 17, 2014 - 16:30:18 PM


Title - बिहार में रेल हादसा: ट्रेन और बोलेरो की टक्कर, 5 की मौत
Posted by : ankurpatrika on Dec 17, 2014 - 16:30:18 PM

[center][img]http://img.patrika.com/PatrikaImage/News/train635216-12-2014-12-08-99N.jpg[/img][/center]

पटना। बिहार के नवादा जिले में एक ट्रेन हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन और बोलेरो की टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ। इसके साथ ही हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पटना के पास ऎसे ही एक हादसे में कई मासूमों की मौत हो गई थी।
See more at: http://www.patrika.com/news/train-accident-in-nawada-district-of-bihar-5-killed/1060282