Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Jul 14, 2012 - 06:00:09 AM |
Title - बिहार में मालगाड़ी पटरी से उतरी, दिल्ली-हावड़ा रूट बाधितPosted by : riteshexpert on Jul 14, 2012 - 06:00:09 AM |
|
भभुआ/नई दिल्ली।। बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत भभुआ और दुर्गावती रेलवे स्टेशनों के बीच बीती रात कोयला लदी एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण हावड़ा-दिल्ली रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है।यह दुर्घटना पूर्व मध्य रेलवे के गया-मुगलसराय डिवीजन पर हुई। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि कल रात करीब सवा 9 बजे धनबाद रेल मंडल से मुगलसराय की ओर जा रही एक मालगाड़ी के 26 डिब्बे दुर्गावती स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए।उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि यह घटना रेल पटरी में आई तकनीकी खराबी के कारण हुई होगी, लेकिन मालगाड़ी के पटरी से उतरने के सही कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के कारण व्यस्त दिल्ली-हावडा मार्ग पर रेल सेवा पर बुरा असर पड़ा है और करीब 90 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। सभी यात्री गाड़ियों को दूसरे रूट्स से रवाना किया जा रहा है क्योंकि गया-मुगलसराय के बीच तीनों रेल लाइनें ठप हो गई हैं।प्रभाकर ने बताया कि दुर्घटना के कारण रेल पटरी और ओवर हेड पावर को नुकसान हुआ है। मुगलसराय के डीआरएम सहित अन्य रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त हुए कोयला लदे डिब्बों को पटरी से हटाने का काम जारी है।उन्होंने बताया कि इस रूट पर रेल गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू होने में 48 से 50 घंटे लगने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रभावित मार्ग पर मालगाड़ियों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है और प्राथमिकता यात्री गाड़ियों को दूसरे मार्ग से चलाने की है। |